सारंगढ़-बिलाईगढ़

पीएम के जन्मदिन पर फल वितरण स्वच्छता अभियान पखवाड़ा शुरू
19-Sep-2024 4:10 PM
पीएम के जन्मदिन पर फल वितरण  स्वच्छता अभियान पखवाड़ा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 19 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 74वें जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ अस्थाई कार्यालय मरार धर्मशाला सारंगढ़ से किया गया। जो कि नगर के विभिन्न जगहों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता अभियान चलाकर नगर में सफाई कार्य कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को हिस्सा लेकर अभियान को सफल बनाने का अपील सारंगढ़ मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने किया।

 जिला भाजपा परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के अस्पताल में जाकर मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनके बीच फलों का वितरण कर सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ.आरएल सिदार ने अस्पताल में एसी की आवश्यकता बताई जिस पर नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर भाजपा के जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसविंदर सिंह छाबड़ा ने तत्काल एक एसी देने की घोषणा की।

उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ केशरवानी, भुवनलाल मिश्रा, जिला मंत्री निखिल केशरवानी, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री राजा गुप्ता, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ठाकुर, नगर मंडल मंत्री अविनाश चौहान, युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष अक्षत सवर्णकार, विकास थवाईत मुनु, दिलीप साहू कई भाजपा कार्यकर्ता बंधु तथा स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ डॉ.आरएल सिदार, डीपीएम नंदलाल ईजारदार, मुकेश यादव सहित कर्मचारी/स्टाफ नर्स वहां उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news