सारंगढ़-बिलाईगढ़

कवर्धा घटना को लेकर सारंगढ़ बंद रहा
21-Sep-2024 5:13 PM
कवर्धा घटना को लेकर सारंगढ़ बंद रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 21 सितंबर। कवर्धा की घटना को लेकर कांग्रेस द्वारा छग बंद के आह्वान का सारंगढ़ में बंद पूरी तरह से सफल रहा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कवर्धा हिंसा मामले में कांग्रेस ने छग बंद बुलाया है। इसी परिपेक्ष्य में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार के नेतृत्व में नगर बंद पूरी तरह से सफल रहा।

अरुण ने बताया कि कवर्धा जिले के ग्राम लोहारीड़ीह में 15 सितंबर को शिव प्रसाद साहू की मृत्यु के उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु को दुर्भाग्य जनक घटना करार देते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती आम बात हो गई है भाजपा सरकार छग को संभालने में अपने आप को असमर्थ पा रही है। उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जिले में इस प्रकार की घटना का होना इस बात का प्रतीक है कि सरकार प्रदेश को संभालने में असमर्थ है। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, बदहाल कानून व्यवस्था से जनता नाराज है, उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए गृहमंत्री का नैतिक दायित्व होता है कि वे अपने पद से इस्तीफा देंवें।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news