सारंगढ़-बिलाईगढ़

पेट्रोल के नाम पर पानी बेचने वाला पेट्रोल पंप सील
27-Sep-2024 2:44 PM
पेट्रोल के नाम पर पानी बेचने वाला पेट्रोल पंप सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 सितंबर।
जिला कलेक्टर धर्मेश साहू को सूत्रों से जानकारी मिली कि बरमकेला के लोधिया के पास डभरा गांव में स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल के नाम पर पानी विक्रय किया जा रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर धर्मेश साहू ने खाद्य कलेक्टर चितरंजन सिंह को त्वरित उस पेट्रोल पंप में दबिश देने और पूरे मामले को समझते हुए पेट्रोल पंप सील करने का निर्देश दिए।

जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह अपनी टीम के साथ बरमकेला के पास डभरा में स्थित पेट्रोल पंप जहां के पेट्रोल पंप के नोजल से पेट्रोल के जगह पानी निकल रहा था, जिसे खाद्य कलेक्टर के द्वारा नोजल से पेट्रोल निकलवाया गया,उन्होंने पाया कि नोजल से पेट्रोल के जगह पानी निकल रहा था। जिसे उनके द्वारा तत्काल सील करते हुए जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को इस विषय की जानकारी दिये।

ज्ञात हो कि इस पेट्रोल पंप के पेट्रोल से पानी निकल रहा है। मौके पर बरमकेला थाना के कांस्टेबल वहां पहुंच गए थे, लेकिन वहां उपस्थित लोगों का कहना है कि कई गाडिय़ों में पेट्रोल की जगह पानी डाल दिया गया है। सुनने में यह भी आया है मामला रफा-दफा करने की कोशिश में पंप मालिक जगदीश पटेल लगा हुआ था, लेकिन उससे पूर्व ही जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह के द्वारा पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news