सारंगढ़-बिलाईगढ़

मच्छरों के प्रकोप से नगरवासी परेशान
21-Sep-2024 3:12 PM
मच्छरों के प्रकोप से नगरवासी परेशान

सारंगढ़-भटगांव, 21 सितंबर। नगर में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिससे नगरवासी परेशान हो गए हैं। घरों, गली-मोहल्लों में मच्छरों की अचानक वृद्धि से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। नपं की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे लोग नाराज हैं। कई क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव नहीं हुआ है व गंदगी से भरे नाले भी मच्छरों के प्रजनन स्थलों में बदल गए हैं। नागरिकों का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सावधान रहने और मच्छरों से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनने, मच्छरदानी का उपयोग करने और घरों के आसपास पानी जमा न होने देने की अपील की है। शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगरवासी कीट नाशक छिडक़ाव की मांगकर रहे हैं। कई क्षेत्रों में लोग नपं की ओर से कीट नाशक छिडक़ाव में हो रही देरी से नाराज हैं।

 आम निवासियों का कहना है कि गंदगी और रुके हुए पानी के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन अबतक निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news