सारंगढ़-बिलाईगढ़

विकास कार्यों को रोकने का आरोप, जनप्रतिनिधियों का चक्काजाम
27-Sep-2024 2:32 PM
विकास कार्यों को रोकने का आरोप, जनप्रतिनिधियों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 सितंबर।
जपं में बीडीसी, सरपंच, जपं अध्यक्ष, जपं उपाध्यक्ष, जपं के सभापति गौण खनिजमद के प्रस्तावित सूची को अनुमोदन करवाने एक दिवसीय चक्का जाम  गुरुवार को भारत माता चौक में किया गया। सारंगढ़ जपं में प्रस्तावित गौण खनिज की सामाग्री राशि आवश्यक निर्माण कार्य हेतु जनपद में 21 जून को तथा प्राक्कलन, अनुमोदन के लिए 2 सितंबर को जिला पंचायत भेजा गया था तत्पश्चात जिला पंचायत से कलेक्टर पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है। 

परन्तु आज पर्यंत तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से सरपंच, बीडीसी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी राजनीति से प्रेरित होकर विकास कार्यों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के विरोध में सारंगढ़ के भारत माता चौक में एक दिवसीय चक्काजाम किया गया जिस से लगभग तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही।

चक्काजाम करने वाले जन प्रतिनिधि जिसमें जिलाध्यक्ष कांग्रेस अरूण मालाकार, सरपंच संघ अध्यक्ष मोती पटेल, गनपत जांगड़े, विनोद भारद्वाज, संजय दुबे, पवन अग्रवाल, अजय बंजारे, प्रमोद मिश्रा, बहिदार बब्लू, अशोक अग्रवाल लेप्टी, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, नेताम , नवरतन चंद्रा, पुरुषोत्तम साहू, रविन्द्र नंदे सहित कई सरपंच एवं बीडीसी शामिल हुए तथा जिला कलेक्टर के निर्देशन पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर आईएएस, अनिकेत साहू डिप्टी कलेक्टर, स्वप्निल साहू एसडीओपी अविनाश मिश्रा डीएसपी ने चक्का जाम करने वाले जन प्रतिनिधि सरपंच, बीडीसी, डीडीसी को आश्वासन दिया गया कि उक्त समस्या का निराकरण शीघ्र किया जायेगा। इनके आश्वासन के बाद ही चक्का जाम समाप्त किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news