बलरामपुर

बैगलेस डे: स्वच्छता ही सेवा के तहत चित्रकला और पोस्टर स्पर्धा
21-Sep-2024 8:45 PM
बैगलेस डे: स्वच्छता ही सेवा के तहत चित्रकला और पोस्टर स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजनगर, 21 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत जिले सहित विकासखंड रामानुजनगर में साफ-सफाई के अलावा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके तहत आज बैगलेस डे के दिन शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने जानकारी देकर, उनके लिये विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

 स्कूल में विद्यार्थियों के लिये स्वच्छता संबंधित पोस्टर एवं चित्रकला प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में 13 तथा चित्रकला प्रतियोगिता में 53 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम समापन पश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगा। बच्चों को गिला व सूखा कचरा की पहचान करने बताया गया।

विद्यार्थियों ने जहां एक ओर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पोस्टर एवं चित्रकारी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया, वहीं स्कूल की वेस्ट समाग्री को उपयोग बनाने का तरीका सीखा।

 शिक्षक योगेश साहू ने स्वच्छता अपनाने, घर के आसपास साफ सफाई रखने, गीला व सूखा कचरा पृथक-पृथक करने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने विद्यार्थियों को जागरूक किया। स्वच्छता अभियान के तहत गाँव के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में कुछ ब्लैक पॉइंट बनाये गए है जिसे आगामी दिवस विद्यालय द्वारा साफ सफाई कर 1 घण्टे का श्रमदान दिया जाएगा।

 कार्यक्रम में प्रधानपाठक बी आर हितकर, संकुल समन्वयक जी डी सिंह, एम पी पटेल, के के यादव, अनिता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल, सरिता सिंह सहित सभी छात्र उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news