बलरामपुर

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर-आयुष्मान कार्ड वितरण
24-Sep-2024 10:11 PM
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर-आयुष्मान कार्ड वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 24 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा रामानुजगंज में लरंगसाय चौक पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान कार्ड वितरण आयोजित की गई। जांच शिविर में 21 हितग्राहियों का आयुष्मान उपचार कार्ड वितरण , ब्लड शुगर 110 एवं बीपी 58 लोगों की जांच की गई।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री दीनानाथ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्गों के लिए काम कर रहे हैं, किसान, महिला ,युवा, गरीब केंद्र की सरकार ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज करने का निर्णय लिया है और यही कार्ड आज वितरण किया जा रहा है, इससे प्राप्त हितग्राही लाभान्वित होंगे। भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं एक परिवार है जो सेवा भाव के रूप में कार्य करती है।

शिविर में पहुंचे लाभार्थियों को भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण केसरी, मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि निशुल्क जांच शिविर में 21 हितग्राहियों को अतिथियों के द्वारा आयुष्मान उपचार कार्ड वितरण की गई। वहीं ब्लड शुगर 110 एवं  बीपी 49 लोगों की जांच की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल अग्रवाल, बलरामपुर जनपद उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, जनपद उपाध्यक्ष बीडीलाल , जितेंद्र श्रीवास्तव, भाजयुमो के जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एवं मीडिया सह प्रभारी अजय यादव, मंडल महामंत्री सिद्धांत यादव  आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news