दुर्ग

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम विभिन्न विकास कार्योंं का भूमिपूजन
26-Sep-2024 4:12 PM
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम विभिन्न विकास कार्योंं  का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 26 सितंबर। दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम एवं विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ 24 सितंबर को पालिका परिसर में किया गया।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में कुल एक करोड़ पचास लाख रुपए की विभिन्न विकास कार्य का भूमि पूजन किया गया। साथ ही स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें पांच स्वच्छता वाहन नगर पालिका को स्वच्छ रखने के लिए पालिका प्रशासन को सौंपा गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि फेरहा राम धीवर ,महामंत्री कैलाश यादव ,जनपद सदस्य रेवती दयानंद सोनकर,जनपद सदस्य डॉक्टर घनश्याम कौशिक, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू ,नगर अध्यक्ष डॉक्टर आलोक पाल रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्य अर्पण कर राजकीय गीत के साथ किया। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news