दुर्ग

बच्चें हो सके निपुण इसलिए एफएलएन पर जोर
27-Sep-2024 4:50 PM
बच्चें हो सके निपुण इसलिए एफएलएन पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 27 सितंबर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा निर्देशित बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मकता एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा हैं। जिले भर में सभी प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का प्रशिक्षण किया गया हैं, जिसके आधार पर कक्षा-कक्ष की शिक्षण प्रक्रिया संचालित की जा रही हैं। इसी सन्दर्भ में सितम्बर माह के समीक्षा बैठक में पाटन विकासखंड के 5 जोन बालक पाटन,जामगांव आर,जनता भिलाई,सांकरा और बालक सेलूद में 57 संकुल के 209 शिक्षक और 31 संकुल अकादमिक समन्वयक शामिल रहें। 

समीक्षा बैठक के दौरान प्राथमिक शाला पतोरा में कविता देवांगन के द्वारा भाषा विषय की एक दिवस कार्य योजना का आदर्श प्रदर्शन किया गया। 

बैठक में एस आर सुशील सूर्यवंशी, अंकेश्वर महिपाल, मुकेश साहू डीआर रुपेश साहू , टिकेश्वर साहू, खिलेश वर्मा ,युगेश साहू, पीतेंद्र देवांगन, महेंद्र बहादुर , मिताली चौधर, रेणुका वर्मा लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन से कुलेश्वर साहू के द्वारा कक्षा कक्ष के प्रिंट रिच वातावरण, मुस्कान पुस्तकालय, वर्ण/अक्षर की पक्की पहचान, उच्च स्तरीय चिंतन कौशल विकास , अंकों/संख्याओं की ई एल पी एस रणनीति के उपयोग से पक्की पहचान, स्थानीय मान पर विस्तार से चर्चा किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news