दुर्ग

पोषण माह : गोद भराई-अन्नप्राशन
27-Sep-2024 2:39 PM
पोषण माह : गोद भराई-अन्नप्राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 27 सितंबर। राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत परियोजना दुर्ग ग्रामीण, सेक्टर उतई के आंगनबाड़ी केंद्र मचान्दूर 2 और मचान्दूर 3 में वजन त्यौहार तथा उतई 7 में पोषण माह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर मुकेश रावटे एवं एसडीएम दुर्ग हरवंश सिंह मिरी , परियोजना अधिकारी उषा झा,पर्यवेक्षक प्रमिला वर्मा उपस्थित रहे। वजन त्योहार में मचान्दूर के दोनों केंद्रों में 5-5 बच्चों का वजन और ऊंचाई लेकर कार्यकर्ता द्वारा लिए गए वजन और ऊंचाई का सत्यापन किया गया, तथा पालकों से बच्चों के पोषण स्तर के बारे में चर्चा की गई। उपस्थित महिलाओं को रेडी टू ईट का निर्धारित मात्रा में रोज उपयोग करने की सलाह रावटे सर के द्वारा दी गई। बच्चों की दर्ज संख्या और रोज की उपस्थिति के बारे में कार्यकर्ताओं से पूछा गया। 6 माह पूर्ण की हुई बच्ची लतिका निषाद का अन्नप्राशन एवं शदाब अंजुम व शीतेश्वरी का गोद भराई का कार्यक्रम किया गया।

मचांदुर 2 में पोषण वाटिका का निरीक्षण किया गया जहां पर लगे हुए तुरई, कुम्हड़ा, पपीता, मुनगा, बरबट्टी, भिंडी, मिर्च, भटा ,टमाटर, धनिया, विभिन्न प्रकार की भाजी, कुंदरु आदि को देखकर कार्यकर्ता और सहायिका के मेहनत की तारीफ की।

पोषण माह का कार्यक्रम नगर पंचायत उतई के आंगनबाड़ी क्रमांक 7 में किया गया, यहां पर रितु ढीमर और पूजा यादव की गोद भराई तथा शिवांश का अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया। पालकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा रेडी टू ईट के व्यंजन का प्रदर्शन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत तीनों आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पानी बॉटल का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता सरिता साहू माद्री ठाकुर,फुलेशवरी देवांगन, प्रेम कुमारी, पुष्पा, सरस्वती, सीमू, जयंती साहू और खिलेश्वरी गजपाल,फत्तेलाल वर्मा, प्रवीण यदु, शुभम वर्मा, सहायिका रूखमणी ठाकुर, प्रभा के साथ गंगेश्वरी, हसीना, रूक्मणी, किरण, कामिनी, राधा साहू, िवमला, खुर्शीदा बेगम चंद्रकला, कुमारी, महेश्वरी, सविता आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news