दुर्ग

कमाई का झांसा, लाखों की ठगी
27-Sep-2024 3:45 PM
कमाई का झांसा, लाखों की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 सितंबर।
ऑनलाइन टास्क कंप्लीट करने के बाद घर बैठे पैसा कमाने का प्रलोभन देखकर अज्ञात मोबाइल धारक ने चार दिन के भीतर ही युवती से 3,28,017 रुपए की ठगी कर ली। 

पीडि़ता पूजा अन्नम की शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पूजा अन्नम (32) पिता विनोद अन्नम निवासी वार्ड 16 जयंती नगर दुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई कि 18 सितंबर 2024 को उसके मोबाइल नंबर पर अनजान मोबाइल नंबर से मैसेज आया कि आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं, जिसमें आपको टास्क कंप्लीट करना होगा। युवती द्वारा रिप्लाई करने पर आरोपी द्वारा एक डेमो टास्क दिया गया था, जिसको उसने कंप्लीट कर ली। फिर उसके बाद टेलीग्राम में उसे कियारा गुप्ता नाम के व्यक्ति से संपर्क करने कहा गया। पूजा ने टेलीग्राम में जाकर कियारा गुप्ता नामक आईडी से संपर्क किया तो उसके द्वारा एक नंबर दिया गया और कहा कि आपने डेमो टास्क अच्छी तरह से कंप्लीट कर लिया है। 

यूपीआई आईडी में 210 रुपए भेजो आगे का काम कल से प्रारंभ हो जाएगा। 19 सितंबर को टेलीग्राम के आईडी कियारा गुप्ता द्वारा एक ग्रुप का लिंक भेजा गया जिसमें ऐड होने पर टास्क दिखाई देने लगा था।

5 टास्क कंप्लीट करने के बाद छठवें टास्क को चुनने कहा गया। अलग-अलग टास्क की अलग-अलग राशि थी। पूजा ने 1000 रुपए वाला टास्क चुना। इसके बाद उसे पैसे भेजने कहा गया। इसी तरह 15 टास्क तक सब कुछ ठीक चलता रहा। 16वें टास्क से उसके पैसे अटकना शुरू हो गए और उसका पैसा नहीं मिल रहा था। जब पीडि़ता ने इस बारे में पूछा तो उससे कहा गया कि आप पैसा लगाते जाओ बाद में आपका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। झांसे में आकर पूजा ने अपने अकाउंट एवं उसके पिता विनोद अन्नम के अकाउंट से पैसे भेजते गई। अलग-अलग किस्तों में युवती ने अपने अकाउंट से कुल 1,28,717 रुपए तथा अपने पिता के अकाउंट से कुल 1,99,300 रुपए भेज दिए। इस तरह पीडि़ता ने चार दिन के भीतर कुल 3,28,017 रुपए भेज दिए गए थे। इसके बाद उसके जब पैसे वापस नहीं आए तब पीडि़ता को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है। परेशान होकर पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news