बीजापुर

तेंदुए की खाल संग तस्कर तेलंगाना में पकड़ाया
26-Sep-2024 10:16 PM
तेंदुए की खाल संग तस्कर तेलंगाना में पकड़ाया

बीजापुर का है आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 26 सितंबर। बुधवार को छत्तीसगढ़ से सटे तेलंगाना में पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। खाल छत्तीसगढ़ से तेलंगाना बेचने की फिराक में ले जाने की जानकारी मिली है। पकड़ा गया आरोपी भोपालपटनम के उल्लूर गांव का बताया जा रहा है। जब्त खाल छत्तीसगढ़ के तेंदुए का हो सकता है।

इधर, तेलंगाना मीडिया में मादा तेंदुए की खाल की बरामदगी की खबरें प्रसारित हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक सूचना के आधार पर एएसपी एटूनागारम शिवम उपाध्याय, सीआई वेंकटपुरम बंडारी कुमार, ए. इपेरुजी, कृष्णप्रसाद और एफआरओ वाजेदु बी. चंद्रमौली और उनके स्टाफ दोपहर करीब दो बजे वाहन जांच कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था।

 रास्ते में उसे रोका गया और जब उसने एक भूरे रंग का बैग खोला तो उसमें तेंदुए की खाल थी। तत्काल उसे जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसने छत्तीसगढ़ से तेंदुए की खाल लाकर तेलंगाना में बेचने ले जा रहा था। आरोपी भोपालपटनम उल्लूर निवासी बताया गया है। पकड़े गए आरोपी के पास एक बाइक बरामद की गई है।

रेंजर देवनंदन तिवारी ने बताया कि तेंदुए की खाल का मामला हमारे यह का नहीं हैं। इंटर स्टेट से सूचना मिली है कि खाल पकड़े हैं। आरोपी पटनम का है। जाँच के लिए दो दिन लगेगा, जाँच होगी तो वहां से टीम आएगी और अभी कुछ नहीं बताया जा सकता। जाँच चल रही हैं।

ज्ञात हो पिछले साल रुद्रारम में बाघ की खाल के साथ आरोपी पकड़े गए थे, उसके बाद तेलंगाना में एक साल में दो बार तेंदुए की खाल के साथ बीजापुर के आरोपी को पकड़े।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news