बीजापुर

विज्ञान सेमिनार में बीजापुर के हर्षित ने मारी बाजी
28-Sep-2024 10:01 PM
विज्ञान सेमिनार में बीजापुर के हर्षित ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 28 सितंबर। छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच और  नवाचारी दृष्टिकोण विकासित करने शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन सजेस बीजापुर में किया गया। इस सेमिनार में जिले के चारो विकासखंड से विजेता प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर शानदार प्रस्तुति दी ।

जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान सेमीनार में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कृत्रिम बुद्धिमता- सम्भावना और सरोकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- पोटेंसियल एन्ड कंसर्न  विषय पर कक्षा 8 से 10 के छात्र छात्राओं के बीच सेमिनार में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  बीजापुर से के. हर्षित , नागमणी चापा, करिश्मा अवलम , भोपालपट्नम से अक्षित दादी, कुमकुम मरकेला, गणेश वाडला, भैरमगढ़ से निशा यादव, श्रेया पटेल, लता यादव, उसूर से प्रकाश पुजारी, एंजल झाड़ी और प्रतिका माड़वी ने कृत्रिम बुद्धिमता की संभावनाओं और सरोकार पर वैज्ञानिक तथ्यों को भाषा प्रवाह और दृश्यों के साथ प्रस्तुतीकरण दिया ।

निर्णायको ने प्रस्तुतीकरण के बाद  निर्णय दिया जिसमे  सजेस बीजापुर से के. हर्षित प्रथम, सजेस भैरामगढ से निशा यादव द्वितीय और सजेस भोपाल पट्नम से अक्षित दादी तृतीय स्थान हासिल किये।

विजेताओं को जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने पुरस्कृत कर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का आयोजन एपीसी मोहम्मद ज़ाकिर खान के मार्गदर्शन और संयोजन में किया गया। इस दौरान सजेस प्राचार्य अमित गांधरला, संकुल प्राचार्य कमल दास झाडी, श्रीनिवास एटला ने उपस्थितज् रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news