बीजापुर

एक महिला सहित सात नक्सली गिरफ्तार
02-Oct-2024 2:41 PM
एक महिला सहित सात नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 2 अक्टूबर।
एरिया डॉमिनेशन के दौरान मिरतुर व नेलसनार थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने एक महिला सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत नेलसनार से जिलाबल की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी। इस दौरान बांगापाल डोंगरीपारा के जंगल से पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करते हुए पांच संदिग्ध को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर अपना नाम डीएकेएमएस सदस्य सन्नू उरसा  पोमला, सीएनएम सदस्य मुन्ना उरसा पोमरा, सप्लाई टीम सदस्य मेडिकल यूनिट सोमलु उरसा पोमरा, मिलीशिया सदस्य कमलू मडक़ाम पोमरा व मिलिशिया सदस्य विजय कुंजाम निवासी थाना मिरतुर होना बताया।

पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विद्युत वायर, पेंसिल सेल, भारी मात्रा में दवाइयां, नक्सली प्रचार प्रसार की सामग्री, बैनर व पाम्पलेट बरामद किया गया है। पकड़े गए नक्सली संगठन में पांच से छह साल से लगातार सक्रिय होकर काम कर रहे थे। 

वहीं दूसरी ओर मिरतुर थाना की कार्रवाई में चेरली विजगुफा के जंगल से दो सक्रिय नक्सलियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया। इनमें शंकर कारम चेरली कोकोडीपारा व उनकी पत्नी पाण्डे कारम चेरली कोकोडीपारा थाना मिरतुर शामिल हंै। पकड़े गए नक्सल दंपति के कब्जे से टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन सटीक, पेंसिल सेल व इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से बरामद प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन व रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहे जाने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया।  नेलसनार व मिरतुर थाना के द्वारा विधि संगत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news