बीजापुर

पक्के मकान की मिली चाबी
29-Sep-2024 8:10 PM
पक्के मकान की मिली चाबी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 29 सितंबर। बारेगुड़ा की महिला को अपने घर पर पक्की छत का साया मिला है। जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी व जनपद सीईओ दिलीप उइके ने हितग्राही को घर की चाबी सौंपी।

भोपालपटनम ब्लॉक में ग्राम पंचायत बरेगुड़ा में रहने वाली रेंगुड़ा सुलोचना को सरकार की योजना का लाभ मिला हैं। दस साल पहले उनके पति की मृत्यु हो गई थी। पति के चले जाने के बाद अपने बच्चे की परवरिश और जीवन यापन करने के लिए मनरेगा में मजदूरी और कुली काम कर अपना जीवन यापन कर रही थी।

महिला कच्चे आवास में कई वर्षों से रहकर अपनें बच्चों की परवरिश कर रही थी। पहले का मकान काफ़ी जजऱ्र अवस्था में था, बरसात में छत से पानी टपकता था और घर के अंदर फर्श गीला हो जाता था।

 2022-23  में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के बाद उसने अब एक अच्छा और पक्का मकान बना लिया गया है। इस तरह से सरकार की महत्वपूर्ण आवासीय योजना कारगर साबित हो रही है। बेसहारा और गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news