बीजापुर

पोटाकेबिन छात्र की मौत, बिसरा भेजा गया एफसीएल
30-Sep-2024 3:19 PM
पोटाकेबिन छात्र की मौत,  बिसरा भेजा गया एफसीएल

बीजापुर, 30 सितंबर। पोटाकेबिन छात्र की मौत में पुष्टि के लिए बिसरा एफसीएल भेजा गया।

राजेश पुनेम (7 वर्ष) को 27 सितंबर को दिन में आवापल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, उस समय उसे हल्का बुखार और सर्दी खांसी की शिकायत थी, मलेरिया की भी जांच की गई थी जो कि नहीं था, तब उसे दवा देकर वापस भेजा गया था, बच्चा रात में अपने भाई के साथ ही सोया था और ठीक था। सुबह उठने के बाद नित्य कर्म से निवृत्त होकर लगभग 7 बजे वह अपने भाई के साथ बैठा था, फिर चक्कर आ रहा है करके लेट गया, फिर उसे अस्पताल ले गये।

तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दो डॉक्टर्स की टीम के द्वारा बच्चे के परिजनों एवं एसडीएम उसूर भूपेन्द्र गावड़े की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ किया गया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news