राजनांदगांव

रक्तदान मानव सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण - मधुसूदन
27-Sep-2024 2:58 PM
रक्तदान मानव सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण - मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर।
रक्तदान मानव सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है, इससे जरूरतमंद मरीजों के प्राणों की रक्षा होती है और लोगों में जनसेवा की भावना जागृत होती है। उक्ताशय के विचार पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने ग्राम नागलदाह में आयोजित रक्तदान सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में व्यक्त किए। 

उल्लेखनीय है कि सेवाभावी संस्था उदयाचल परिवार एवं लायंस क्लब राजनांदगंाव सिटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम नागलदाह में किया गया था। 

आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र जैन, अध्यक्ष उदयाचल परिवार राजेन्द्र बाफना, गणमान्य अतिथिगण उत्तमचंद बैद, एडव्होकेट शारदा तिवारी, तरनदीप सिंग अरोरा, राजकुमार शर्मा, शोभा चौरसिया, सुदामा मोटलानी, सतीश नादम, सरपंच कोहकराम वर्मा उपस्थित रहे। 

स्वास्थ्य शिविर में दंत रोग निदानए नेत्र जांच, जनरल स्वास्थ्य चेकअप एवं औषधि वितरण का कार्य भी किया गया। शिविर में रक्तवीरों द्वारा रक्तदान कर 65 यूनिट रक्त संकलित किया गया और 500 मरीजों की जांच कर चश्मा एवं औषधि वितरण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शिविर में उत्कृष्ट सेवा देने वाले डॉ. चेष्टा साहू, डॉ. गिरीश श्रीवास्तव,डॉ. चेतन साहू एवं रक्तवीर नागेश यदु को 51वीं बार रक्तदान हेतु अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news