राजनांदगांव

कलेक्टर-सीईओ ने किया एलएलआरएम सेंटर का निरीक्षण
27-Sep-2024 3:01 PM
कलेक्टर-सीईओ ने किया एलएलआरएम सेंटर का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर।
पुलिस लाईन 18 एकड स्थित एसएलआरएम सेन्टर का बुधवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह के साथ निरीक्षण कर सेन्टर की गतिविधियों के संबंध में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता से जानकारी लेकर स्वच्छता दीदीयों से रूबरू हुए।

कलेक्टर अग्रवाल ने एसएल आरएम सेन्टर का निरीक्षण कर सेन्टर सुपरवाईजर एवं स्वच्छता दीदीयों से रूबरू होकर सेन्टर की गतिविधियों में घर-घर कचरा संग्रहण की जानकारी के साथ कचरा संग्रहण के घरों की संख्या, यूजर चार्ज की वसूली, सेंटर में कचरा पृथककरण एवं खाद बनाने की स्थिति के बारे में पूछा। सेंटर सुपरवाईजर ने जानकारी दी कि इस सेंटर में दो वार्ड 18 व 19 नंबर वार्ड का कचरा संग्रहण किया जाता है। जिसमें लगभग 15 सौ घर है। जिससे प्रतिदिन कचरा संग्रहण स्वच्छता दीदीयों द्वारा किया जाता है। गीला कचरा को कम्पोस्ट पीठ में डालकर खाद बनाया जाता है तथा सूखा कचरा झिल्ली, पन्नी पु_ा, प्लास्टिक आदि का बंडल बनाकर रखा जाता है और उसे माह में बेचा जाता है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news