कोण्डागांव

स्वच्छता ही सेवा रैली निकाली
28-Sep-2024 9:54 PM
स्वच्छता ही सेवा रैली निकाली

कोंडागांव, 28 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 28 सितंबर को उच्चतर बालक उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय कोण्डागाँव के राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई के स्वयंसेवकों एवं एथनिक के कर्मचारियों  ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए धनकुल एथनिक रिसोर्ट कोण्डागॉंव  के आस-पास में स्वच्छता ही सेवा रैली निकालकर  साथ ही  यत्र तत्र पड़े प्लास्टिक  की  थैली , अपशिष्ट कचरा को  एकत्रित  कर नगरपालिका  के वाहन में डालकर कर स्वच्छ भारत का संदेश दिया।

प्राचार्य  एन.के.नायक , राजेश पाण्डेय तथा आर.एस.दुबे, कार्यक्रम अधिकारी हरिशंकर नेताम ,एन.सी.सी.अधिकारी अभिलाष निषाद के दिशानिर्देश  में स्वयंसेवकों को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने स्वच्छता की शुरुआत अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ अपने घर से शुरू करने स्वच्छता को अपने संस्कारों में शामिल करने एवं स्वभाव में शामिल करने  व अपने विद्यालय के साथ-साथ घर गांव मोहल्ले में भी स्वच्छता अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर  मनीष वट्टी,लोकेश देवांगन, दिनेश,संतोष नेताम,सूरज पोयाम, सोनु सोरी,बैजन सोरी,शैलेश, रोशन नाग,कामेश्वर,मानव देवांगन,यश देवांगन आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news