कोण्डागांव

स्वच्छता ही सेवा अभियान में जुटे पेंशनर
27-Sep-2024 10:10 PM
स्वच्छता ही सेवा अभियान में जुटे पेंशनर

नगर पालिका ने दिखाई सहृदयता, किया सहयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 सितंबर। छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ भवन कोंडागांव के पेंशनरों ने  सुबह 8 बजे से एकत्रित होकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पेंशनर भवन के प्रांगण एवं परिसर में मय फावड़ा रापा तथा झाड़ू के साथसफाई करते नजर आए।

नगर पालिका को इसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ नागरिकों वृद्धों के सहयोग हेतु नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संतोष कुमार साहू मौके पर कुछ सफाई कर्मियों तथा ट्रैक्टर एवं जेसीबी के साथ पहुंचकर पेंशनरों द्वारा किए गए सफाई मलवे-कचरे को उठाया तथा पेंशनर भवन के सामने पड़े हुए पुराने कचरे एवं घास फूस की सफाई जेसीबी द्वारा किया गया तथा सफाई कचरे को ट्रैक्टर में डालकर अन्यत्र ले जाया गया। पेंशनर भवन के आसपास इस सफाई से बुजुर्ग पेंशनरों का स्वच्छता ही सेवा का संकल्प भी पूरा हुआ।

इस स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के  अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एसपी विश्वकर्मा, राम बाघ, आर सी सेठिया,  डी आर कश्यप, एस एस ठाकुर, आई सी निषाद तथा  संग्राम सिंह यादव के अलावा नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संतोष साहू एवं सहयोगी सफाई कर्मी मौजूद रहे।

सफाई उपरांत अध्यक्ष एसपी विश्वकर्मा ने इस अभियान में सहृदयता पूर्वक पेंशनरों के सहयोग के लिए उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सफाई कार्यक्रम को विराम दिया गया।

  उक्त  जानकारी छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एसपी विश्वकर्मा ने दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news