कोण्डागांव

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने दिया धरना
27-Sep-2024 10:12 PM
 कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने दिया धरना

रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव 27 सितंबर। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 27 सितंबर को विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के चौपाटी मैदान में सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया। धरना प्रदर्शन के बाद विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

 छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जिला मुख्यालय कोण्डागांव में तीन चरणों का आंदोलन किया जा चुका है। इसी कड़ी में आज जिला स्तर पर सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक नीलकंठ शार्दुल ने बताया कि, आज चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और रैली निकाली गई है। चार सूत्रीय मांगों में लंबित महंगाई भत्ता और जुलाई 2019 से लंबित एरियर्स राशि का मांग शामिल है। इसके अलावा पदोन्नति वेतनमान, केंद्र के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता और चौथा मध्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार भी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद 300 दिन का नगदीकरण का भुगतान की मांग शामिल है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news