कोण्डागांव

हाई स्कूल बिंजोली में छात्राओं को मिली साइकिल
27-Sep-2024 10:08 PM
हाई स्कूल बिंजोली में छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव 27 सितंबर। विकासखंड माकड़ी,जिला कोंडागांव के शासकीय हाई स्कूल बिंजोली में अध्यनरत कक्षा नवमी के पंद्रह छात्राओं को नि:शुल्क सरस्वती योजना के तहत साइकल वितरण किया गया।

जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि साइकिल वितरण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोड़ा एवं उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि शासन गरीब, मजदूर व किसान के बेटियों को घर से स्कूल आने के लिए कोई तकलीफ ना हो व पढ़ाई से वंचित न रहे और अच्छा पढ़-लिखकर आगे बढ़े व अपनी भविष्य को सही दिशा प्रदान करें। इसके लिए शासन हर वर्ग को हर संभव मदद करता है। शासन के योजना अंतर्गत आपको नि:शुल्क सरस्वती साइकिल प्रदान किया जा रहा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी बच्चों को सुबह पांच बजे उठकर पढ़ाई करने की बात कही। चाहे कोई भी किताब हो या न्यूज़ पेपर हो,प्रतिदिन कम से कम एक घंटा पढ़ाई करने की आदत बननी चाहिए,साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी भी अध्ययन करने की सलाह दी। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत किए जाने वाले शासकीय कार्यक्रम व एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात कही।

सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त  मनीषा नेताम 86.14 फीसदी एवं द्वितीय स्थान पर पूनम बघेल 85 फीसदी एवं देवी चंद बघेल 85 फीसदी प्राप्त किए है। उन तीनों विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत बिंजोली के सरपंच अनिता चंदूलाल बघेल ने प्रथम पुरस्कार 1000 एवं द्वितीय पुरस्कार दोनों विद्यार्थियों को500-500 रू पुरस्कार प्रदान किया गया एवं इस बार भी जो विद्यार्थी प्रथम स्थान आएगा सरपंच की ओर से 2000 एवं द्वितीय स्थान वालो को 1000 रू पुरस्कार देने की  घोषणा की।

हाई स्कूल शाला प्रबंधन अध्यक्ष कुर्सो नाग एवं सदस्य सेनापति बघेल की ओर से जो कक्षा दसवीं में 80 फीसदी के साथ जो भी विद्यार्थी उत्तीर्ण होगा उन सभी विद्यार्थियों को क्रमश: 500 रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।

इस अवसर पर सुदर बघेल, जसवंत श्रीवास्तव, छतोड़ी सरपंच बैसाखू कोर्राम,बीजापुर सरपंच गौरचंद बघेल, भूतपूर्व क्षमतापुर सरपंच सुशेन बघेल,रंजीत बघेल, नीलांबर बघेल,सोनबारू बघेल, समदु बघेल,देवी सिंग मंडावी,सुखराम मंडावी,कनक बघेल,डालिमा नाग,सोनबरी नाग, सेमलाल कश्यप, धनेश्वर महावीर,हेमसागर नाग,हाई स्कूल प्राचार्य श्री नरेंद्र कुमार राठौर, सीएससी विशंभर बघेल  व्याख्याता निशा मंडावी,जागृति चंद्रा, रामलाल वर्मा प्रधान अध्यापक सुदामा नाग, नारद साहू,जहेंद्र कोलेन्द्र,भोलानाथ सूर्यवंशी, सरित बघेल,नीलांबर देवांगन,विनोद कौशिक, रविंद्र करचाम एवं सभी एसएमडीसी सदस्य व गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news