कोण्डागांव

रोशन का विज्ञान मॉडल जिला स्तर पर प्रथम
02-Oct-2024 9:04 PM
 रोशन का विज्ञान मॉडल जिला स्तर पर प्रथम

कोण्डागांव, 2 अक्टूबर। जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम विज्ञान मेला का आयोजन स्कूल महात्मा गांधी वार्ड कोंडागांव में आयोजित किया गया, जिसमें शासकीय उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीपारा चिपावंड के कक्षा छठवीं के छात्र रोशन सोरी ने आपदा प्रबंधन विषय पर विद्युत सुरक्षा यंत्र का विज्ञान मॉडल प्रथम स्थान प्राप्त किया।यह मॉडल शिक्षक हीरा लाल चुरेंद्र एवं नीरज ठाकुर के मार्गदर्शन में तैयार किया, जो लोगों को विद्युत खंभा पर यदि करंट प्रवाहित हो रही हो तो उस अवस्था में लोगों को सतर्क कर सके और होने वाली आपदाओं से बचा जा सके। निर्णायकों द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर बेस्ट मॉडल चुनते हुए जिला स्तर में प्रथम पुरस्कार दिया गया।

जिला स्तर में प्रथम  स्थान  प्राप्त करने पर संस्था उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीपारा की संस्था प्रमुख सावित्री कोर्राम प्राथमिक शाला की संस्था प्रमुख गमला पुजारी शिक्षक रूपेंद्र साहू कुमुद पांडेय प्रियंका पटेल योगिता नाग संकुल प्राचार्य संकुल समन्वयक एवम संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा एवम टीम इंद्रधनुष के शिक्षकों द्वारा छात्र एवं मार्गदर्शक शिक्षक को बधाई एवं उज्जवल  भविष्य की शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news