कोण्डागांव

इमारती-जलाऊ लकड़ी की नीलामी से 2.51 करोड़ की आय
02-Oct-2024 9:06 PM
इमारती-जलाऊ लकड़ी की नीलामी से 2.51 करोड़ की आय

कोंडागांव, 2 अक्टूबर। काष्ठागार कोण्डागांव वनमण्डल कोण्डागांव में ईमारती व जलाउ लकड़ी की नीलामी में वनमण्डल कोंडागांव को अनुमानित पांच करोड़ की आय हुई।

वनमंडल अंतर्गत कोंडागांव काष्ठागार के नीलाम हॉल में वनमंडलाधिकारी कोंडागांव में रमेश कुमार जांगड़े भा.व.से. ने बताया कि वर्ष 2024-25 का चौथा नीलाम 01 अक्टूबर को एशिया के सबसे बड़े काष्ठागार कोंडागांव में नीलाम वनमंडलाधिकारी कोंडागांव रमेश कुमार जांगड़े  की अध्यक्षता में रोस्टर अनुसार आयोजित किया गया।

जुलाई नीलाम में कुल इमारती लकड़ी 2491.003 घ.मी. 15.817 घ.मी. बांस बिक्री हेतु प्रस्तावित था। नीलाम में काष्ट क्रेता रायपुर, धमतरी, कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद, जगदलपुर, आन्ध्र प्रदेश आदि से पहुंचे।

ईमारती काष्ठ 1363.832 घ.मी. का विक्रय किया गया, जिसमें अक्टूबर 2024 में वन विभाग को 2.51 करोड़ मात्र का राजस्व प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उप वनमण्डलाधिकारी पश्चिम कोण्डागांव आशीष कोटरीवार एवं उपविभागीय अधिकारी पूर्व कोण्डागांव केजूराम पोयाम एवं इमारती लकड़ी अधिकारी कोण्डागांव बिजन लाल शर्मा , बी.के. रामा राव,  रवीन्द्र कुमार गंभीर, एवं काश्तगर कोण्डागांव में पदस्थ समस्त कर्मचारी एवं वन मण्डल कार्यालय के राजस्व शाखा प्रभारी कृष्ण राव पवार एवं सहायक तामेश्वर यादव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news