कोण्डागांव

केशकाल घाट में ओवरटेक करने पर चालकों पर होगी कार्रवाई
02-Oct-2024 9:07 PM
केशकाल घाट में ओवरटेक करने पर चालकों पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 2 अक्टूबर। केशकाल घाटी में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण इन दिनों लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। खास तौर पर छोटी कारें और यात्री बसों के चालकों द्वारा किए जाने वाले ओवरटेकिंग के कारण रात के वक्त 4-5 घण्टों तक जाम की स्थिति बन रही है। इसके साथ ही आगामी दिनों में घाटी के नवीनीकरण के लिए प्रशासन द्वारा घाट में वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित करने पर भी विचार किया जा रहा है।

इसके मद्देनजर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा मंगलवार को थाना परिसर में केशकाल के सभी बस कंपनियों के एजेंटों के साथ बैठक रखी थी। इस दौरान थाना प्रभारी ने एजेंटों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आप अपने अपने कंपनी के ड्राइवरों तक यह जानकारी पहुंचाएं कि शहर व घाटी में कभी भी ओवरटेक न करें। यदि उनकी वजह से घाटी में जाम लगता है, तो ड्राइवर व वाहन के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी दिनों में घाटी का नवीनीकरण प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में घाटी में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।  इसलिए पुलिस- प्रशासन वाहनों का रूट डायवर्ट करने पर विचार कर रहा है। इसमें आप सभी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और डायवर्टेड रुट का पालन करेंगे।

 इस दौरान महिंद्रा ट्रेवल्स, कांकेर रोडवेज, रॉयल ट्रेवल्स, मनीष ट्रेवल्स, पायल ट्रेवल्स एवं अन्य बसों के एजेंट मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news