धमतरी

क्रिप्टो करंसी का मास्टर माइंड कोलकाता से बंदी
03-Oct-2024 8:31 PM
क्रिप्टो करंसी का मास्टर माइंड कोलकाता से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 3 अक्टूबर।  औरा बिटक्वाइन व बिग बीटबुल कंपनी के नाम पर करीब 18.27 लाख की ठगी का कारोबार हुआ है। मामले में मास्टर माइंड को धमतरी पुलिस ने कोलकाता से पकड़ा है। पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा, जबकि एक आरोपी जेल में है।

3 साल पहले धमतरी में क्रिप्टो करंसी में ठगी का कारोबार जमकर चला। औरा बिटक्वाइन व बिग बीटबुल कंपनी के नाम पर सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, बिजली कर्मचारियों, व्यापारियों से लाखों रुपए इन्वेस्ट कराने के बाद कंपनी ही बंद हो गई। ठगी का एहसास होने के बाद प्रार्थी भूपेश चौधरी समेत 7 अन्य साथियों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई।

टीआई राजेश मरई ने बताया कि प्रार्थी भूपेश चौधरी को आरोपी निर्मल सार्वा औरा बिटक्वाइन कंपनी छत्तीसगढ़ हेड व मेहताब आलम ने शहर के एक होटल में चर्चा की। कंपनी में क्रिप्टोकरेंसी पर इन्वेस्ट करने पर ज्यादा फायदा दिलाने का झांसा दिया। दोनों के मोबाइल नंबर पर फोन पे व बैंक अकाउंट के जरिए 2 साल तक 18 लाख 27 हजार रुपए दिए। साथ ही अन्य परिचितों भूपेन्द्र साहू, श्याम वरयानी को भी कंपनी में बड़ी मात्रा में रकम जमा कराई। बाद में यह कंपनी बंद हो गई। पुलिस ने आरोपी निर्मल सार्वा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा। फिर एक टीम को जांच के लिए मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और पश्चिम बंगाल भेजा गया था।

कोलकाता कोर्ट में किया पेश

एसआई अमित बघेल, हवलदार दिनेश तुरकाने, आरक्षक कुलदीप राजपूत, साजिद अली की टीम ने कोलकाता से क्रिप्टो करेंसी के मास्टर माइंड राजू गुप्ता को गिरफ्तार किया। उसने अपना जुर्म स्वीकारा। उसके पास से मोबाइल जब्त किया। आरोपी राजू गुप्ता (41) कोलकाता को स्थानीय न्यायिक मजिस्ट्रेट सीजेएम न्यायालय कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। क्रिप्टो करंसी मामले में कांकेर में भी एफआईआर हुई है। एकता नगर निवासी बिजली विभाग के कर्मचारी विजय मीनपाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी निर्मल सार्वा के खिलाफ एफआईआर की। क्रिप्टो करंसी के नाम पर उससे 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news