धमतरी

भेंडसर से भखारा मार्ग निर्माण का भूमिपूजन
03-Oct-2024 2:47 PM
भेंडसर से भखारा मार्ग निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 3 अक्टूबर।  राज्य शासन द्वारा भेंडसर से भखारा मार्ग के लिए स्वीकृत ढाई करोड़ रुपये के सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। ग्रामीणों ने इसका श्रेय विधायक, जनपद अध्यक्ष एवं सभापति को देते हुए शासन को साधुवाद ज्ञापित किया है।

कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भेंडसर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सभापति परमेश्वरी महेंद्र साहू ने कहा कि विकास और जनप्रतिनिधि एक दूसरे के पूरक होते हैं। क्षेत्र के विकास कार्य हेतु चुने हुए जनप्रतिनिधि ईमानदारी से प्रयास करे तो कोई भी विकास कार्य से गांव या अछूता नहीं रह सकता। मैंने इस सडक़ का प्रस्ताव पिछली सरकार को सौपा था जिसे अब जाकर स्वीकृति प्रदान की गई है।

ग्राम पटेल महेन्द्र साहू ने बताया कि जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 की निर्वाचित महिला सदस्य के अथक प्रयास दशकों पुरानी सडक़ की मांग पूरी हुई है। भेंडसर से मुख्य मार्ग भखारा  तक लगभग 3 किलोमीटर सडक़ बनने से किसानों को कृषि कार्य करने खेत जाने आने एवं विभिन्न कार्य करने में तथा भखारा रायपुर रोड तक जाने में आसानी होगी। इस मार्ग के लिए ढाई करोड़ रुपए की स्वीकृति दिलाने पर ग्राम वासियों ने जनपद सभापति का आभार माना।

भूमिपूजन कार्यक्रम में सरपंच विकास सिन्हा, उपसरपंच भारती साहू मनहरण धीवर, धर्मा साहू, दिनेश साहू, शेखर साहू, बाबूलाल साहू, टेकराम साहू, उमेश साहू, परदेसी राम, चंद्रिका साहू, संतराम साहू, नरेश साहू, राधेलाल साहू आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news