धमतरी

कौमी एकता का प्रतीक नगरी का नवदुर्गा व विजयदशमी महोत्सव
03-Oct-2024 2:48 PM
कौमी एकता का प्रतीक नगरी का नवदुर्गा व विजयदशमी महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 अक्टूबर। नव आनंद कला मंदिर नगरी के तत्वाधान में प्रति वर्ष कौमी एकता का प्रतीक  नगर स्तरीय नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस आयोजन में बढ़-चढक़र सहभागिता निभाने वाली समिति राम नवयुवक परिषद नगरी के महासचिव  नरेश छेदैहा ने बताया कि 03 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि महोत्सव  नगर में विगत 73 वर्षों से केवल एक ही स्थान राजा बाड़ा गांधी चौक पर माता रानी का आकर्षक पंडाल सजाया गया है। इस आयोजन के प्रति लोगों के मन में गजब का उत्साह रहता है। इसे सभी जाति और धर्म के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं इसे नगरी की कौमी एकता और भाईचारा की मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया जाता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news