कोण्डागांव

जिला स्तरीय कला उत्सव, बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
06-Oct-2024 10:42 PM
जिला स्तरीय कला उत्सव, बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 अक्टूबर। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे पोषित करने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2015 से कला उत्सव का आयोजन कर रहा है।

जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर कोंडागांव कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव आदित्य चांडक,जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे के मार्गदर्शन जिला स्तरीय कला उत्सव 2024-25 प्रतियोगिता का आयोजन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव,जिला कोंडागांव में किया गया।जिसमें जिले के पांचों विकासखंडों से अलग-अलग विधाओं में चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

एकल गायन में कोंडागांव से प्रथम स्थान सिद्धार्थ पाणीग्राही,द्वितीय स्थान कोंडागांव से मुस्कान,तृतीय स्थान फरसगांव से रेशमा,सामुहिक गायन में प्रथम स्थान बड़ेराजपुर से मंदाकिनी एवं ग्रुप, द्वितीय स्थान बड़ेराजपुर से पूर्वी सोनी एवं ग्रुप,तृतीय स्थान फरसगांव से रवीना एवं ग्रुप,एकल नृत्य में प्रथम स्थान बड़ेराजपुर से संध्या सेठिया,द्वितीय स्थान कोंडागांव से पूर्वी माला,तृतीय स्थान फरसगांव से मोनिका,सामूहिक नृत्य में सुआ नृत्य प्रथम स्थान बड़ेराजपुर,मांदरी नृत्य द्वितीय स्थान कोंडागांव, तृतीय स्थान करमा नृत्य फरसगांव,एकल कहानी वाचन में प्रथम स्थान आराध्या साहू बड़ेराजपुर, द्वितीय स्थान तरुणा नेताम केशकाल,सामूहिक कहानी वाचन में प्रथम स्थान माही यादव एवं ग्रुप कोंडागांव से,द्वितीय स्थान निष्ठा यादव  एवं मानव शोरी,एकल अभिनय में प्रथम स्थान सीमा यादव बड़ेराजपुर,द्वितीय स्थान रितेश कुमार फरसगांव,सामूहिक नाटक में प्रथम स्थान बाउमा कोसमी बड़ेराजपुर,द्वितीय स्थान सेजेस दहिकोंगा कोंडागांव,तृतीय स्थान सेजेस बड़ेराजपुर।

एकल वादन में प्रथम स्थान यतींद्र वैध बड़ेराजपुर,द्वितीय स्थान केशकाल से राधे,तृतीय स्थान केशकाल से आनंद,सामूहिक वादन में सेजेस बड़ेराजपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में प्रथम स्थान आलोर से परमेश्वरी नाग, द्वितीय स्थान जैतपुरी से भवानी नेताम एवं तृतीय स्थान कोंडागांव से अलीशा नेताम ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला परियोजना समग्र शिक्षा जिला कोंडागांव की ओर से पुरस्कृत किया गया।

 कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभागी बच्चों को राज्य स्तर पर कोंडागांव की एक अलग पहचान बनाने हेतु शुभकामनाएं दी। सभी प्रतिभागियों एवं प्रभारी शिक्षकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था भी की गई थी।जिला स्तर पर चयन उपरांत  इन बच्चों को अब राज्य स्तर पर अपने कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि जसकेतु उसेंडी नगरपालिका उपाध्यक्ष कोंडागांव,गोपाल दीक्षित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता,सोनमणि पार्षद,लक्ष्मी ध्रुव पार्षद, विशेष अतिथि के रूप में बोर्ड मेंबर छग.मा.शि.मंडल संजय ठाकुर,छग.शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह भदौरिया, नवलदीप टेक्सटाइल इंजीनियर पंजाब,जेनेट मैडम आदित्य बिरला ग्रुप की वाइस चेयरमैन मुंबई,जिला समग्र शिक्षा से जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे,शीला शार्दुल एडीपीओ,एपीसी एसआर मरापी,एपीसी सहदेव मरकाम,एपीसी श्रीनिवास नायडू,कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र नायक प्राचार्य,मालती ध्रुव बीआरसी कोंडागांव,कार्यक्रम सह संयोजक निर्मल शार्दुल प्र.अ.,बृजेश तिवारी व्याख्याता,अखिलेश गायधने निर्णायक,बृजेश पवार निर्णायक,आचार्य दादा अतिथि,उद्घोषक की भूमिका मधु तिवारी प्र.अ. एवं महेंद्र सागर व्याख्याता ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news