रायपुर

महापौर ने सालभर की उपलब्धियां गिनाईं राजधानी के अनुकूल शहर विकास पर जोर
05-Jan-2021 5:28 PM
महापौर ने सालभर की उपलब्धियां गिनाईं  राजधानी के अनुकूल शहर विकास पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी।
महापौर एजाज ढेबर ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज अपनी परिषद की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि शहर के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब से 17 सौ ट्रक कचरा बाहर निकलवाकर उसका सौंदर्यीकरण कराया गया। जयस्तंभ चौक, कोतवाली थाना भवन, जवाहर बाजार, देवेंद्र नगर चौक का निर्माण कराया। तीन अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलवाया। स्वास्थ्य की दिशा में भी काम किया। सालभर में शहर विकास के और भी कई काम हुए। उनका प्रयास है कि शहर का विकास राजधानी के अनुकूल हो। 

महापौर श्री ढेबर ने मीडिया से चर्चा में शहर विकास के लंबित विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि शारदा चौक से तात्यापारा सडक़ चौड़ीकरण वर्षों से लंबित है और यह काम अगले साल पूरा हो जाएगा। उन्होंने लाखे नगर चौक स्थित हिन्द स्पोर्टिंग मैदान को भी जल्द तैयार कराने पर जोर देते हुए कहा कि इस मैदान के तैयार होने से शहर के खिलाडिय़ों को और ज्यादा खेल सुविधा मिल सकेगी। 

उन्होंने कहा कि गोल बाजार में कुछ व्यापारियों की तो पांच पीढ़ी निकल गई। ये सब किरायेदार थे और अब इन सभी को मालिकाना हक दिया जा रहा है। इसी कार्यकाल में शहर को टैंकर मुक्त करने की भी तैयारी चल रही है। दूसरी तरफ यहां बनकर तैयार एक बड़े मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन 20 जनवरी के बाद कराया जाएगा। मठपुरैना अंतर्राज्यीय नए बस स्टैंड का भी उद्घाटन होगा। उन्होंने कहा कि शहर की नाली-सडक़ों की मरम्मत कराते हुए अब यहां के बाजारों के तार भी अंडर ग्राउंड कराएं जाएंगे। कोतवाली और गुरूजी चौक के सामने की सडक़ चौड़ी होगी।

सभी पेंशनधारियों को एटीएम 
निगम में 24 हजार 970 गरीब पेंशनधारी हैं, जिन्हें 350 रुपये पेंशन मिलती है और उसे लेने के लिए उन्हें सौ रुपये खर्च कर निगम आना पड़ता था। अब सभी पेंशनधारियों को एटीएम कार्ड देने की तैयारी है। फिर किसी को भी पेंशन के लिए निगम का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।

कोरोना काल में निभाई जिम्मेदारियां
श्री ढेबर ने कहा कि कोरोना काल में नगर निगम कभी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं रहा। निगम के प्रयासों के कारण कोई भी भूखा नहीं सोया। होम आइसोलेशन की व्यवस्था में घर-घर दवाएं पहुंचाने का काम किया गया। 

सालभर में जो किया उस पर 
जनता ने मुहर लगाई-महापौर 
महापौर श्री ढेबर ने कहा कि सालभर पहले मैंने रायपुर शहर की तकदीर और तस्वीर बदलने की बात कही थी। इसी दिशा में उनका काम जारी है और सालभर में उन्होंने जो किया, उस पर जनता ने मुहर भी लगाई। उन्होंने कहा कि टीम बेहतर खेलें, तो कप्तान का नाम हो ही जाता है। 


बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण 
विरोधी अब सेल्फी ले रहे
महापौर ने कहा कि भाजपाई, बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण योजना का पहले विरोध करते थे। आज वही लोग तालाब किनारे सेल्फी लेते देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी, तब बूढ़ातालाब की सफाई-सौंदर्यीकरण में 30 करोड़ खर्च किए गए, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला। हमने घोषणा की थी कि 25 दिन में बूढ़ातालाब की सफाई करवाकर दिखाएंगे और ऐसा ही हुआ। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news