रायपुर

राज्य स्तरीय युवा संसद महोत्सव में शिप्रा और माहिरा ने किया जिले का प्रतिनिधित्व
05-Jan-2021 5:33 PM
राज्य स्तरीय युवा संसद महोत्सव में शिप्रा  और माहिरा ने किया जिले का प्रतिनिधित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी।
नेहरू केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद में छत्तीसगढ़ राज्य के 28 जिलों के 56 चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।  प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। जिला स्तरीय युवा संसद में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली रायपुर जिले की  माहिरा खान क्षिप्रा झा का  चयन राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेगें।

विदित हो कि राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया जा रहा है।  कोरोना काल में राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र रायपुर के जिला कार्यालय में वर्चुअल माध्यम में किया जा रहा है। जिसमे 28 जिले के चयनित 56 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। युवा संसद के माध्यम से युवा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझ पाएंगे। निर्णायक के रूप में  डॉ. शिव कुमार शर्मा व्याख्याता शासकीय नागार्जुन उत्तर विज्ञान महाविद्यालय, गिरजा शंकर गौतम सहायक प्राध्यापक एवं शोध निर्देशक रजनी रजक लोक कलाकार विकास सहायक सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग, राम शंकर यादव, बसंत सोनवीर सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान प्रतिभागियों का चयन करेंगे।   

रायपुर के जिला अधिकारी अर्पित तिवारी ने बताया कि आयोजित हुई युवा संसद में जलवायु परिवर्तन कोविड -19 से भी बड़ा खतरा भारतीय अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, नारीशक्ति का इष्टतम उपयोग,एक नए भारत के लिए युवाओं में नयी ऊर्जा का संचार आदि विषय पर प्रस्तुति देगें। राज्य स्तरीय युवा संसद के सर्वश्रेष्ठ 3 वक्ताओं का चयन किया जायेगा जो राष्ट्रीय स्तर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद में शामिल होगें।

राष्ट्रीय युवा संसद में  दो लाख का प्रथम पुरस्कार, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दो लाख द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख तथा तृतीय पुरस्कार एक लाख रुपए है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news