राजनांदगांव

आंदोलनकारी किसानों को सहयोग करने का निर्णय - कोठारी
09-Jan-2021 5:07 PM
आंदोलनकारी किसानों को सहयोग करने का  निर्णय - कोठारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
देशव्यापी किसान आंदोलन से देशभर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर एकत्रित हो रहे हैं। आंदोलन में शामिल किसानों को सहयोग करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण राजनांदगांव जिले के सभी ब्लॉकों के किसान परिवारों से उस आंदोलन में उनकी भी सहभागिता सुनिश्चित हो इस उद्देश्य जिले में अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने इस अभियान के लिए वृहद कार्ययोजना बनाकर सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे इस अभियान को जनअभियान बनाकर कार्य करें।

श्री कोठारी ने कहा कि देशभर के किसान केंद्र सरकार के थोपे तीन कृषि कानून को निरस्त करवाने के लिए आंदोलनरत हैं। अत: हमारा प्रमुख दायित्व कर्तव्य है कि उस किसान आंदोलन को हम सहयोग और समर्थन करें किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा।

यह मूल भावना के साथ हम सब उस आंदोलन के समर्थक हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news