राजनांदगांव

कबड्डी का खेल भारतीय संस्कृति और ग्रामीण परिवेश का हिस्सा-वासनिक
10-Jan-2021 5:33 PM
कबड्डी का खेल भारतीय संस्कृति और ग्रामीण परिवेश का हिस्सा-वासनिक

पारागांवखुर्द में दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जनवरी। डोंगरगढ़ ब्लॉक के शहीद ग्राम पारागांवखुर्द में जय बजरंग कबड्डी दल एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, अध्यक्षता जनपद सदस्य लक्ष्मीनारायण वर्मा, विशिष्ट अतिथि सरपंच गजेन्द्र ठाकुर, भूतपूर्व प्रधान पाठक रामकृष्णदास हरिव्यासी, ग्राम पटेल अजय मानिकपुरी थे। वहीं आयोजकों ने मुख्य अतिथि सहित अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान श्री वासनिक ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि श्री वासनिक ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं से ही राष्ट्र व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलकर आते हैं। खेल प्रेम व सद्भावना को बढ़ाते हैं। खेलों से शरीर का संपूर्ण विकास होता है व मन की एकाग्रता बढ़ती है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार, जीत से कोई द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए। कबड्डी का खेल भारतीय संस्कृति और ग्रामीण परिवेश का हिस्सा है। ऐसी प्रतियोगिता लगातार होनी चाहिए। जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। सभी प्रतिभागी खेल भावना से खेलते कड़ी मेहनत के बल पर फाइनल में पहुंचने का प्रयास करें।

श्री वासनिक ने कहा कि कबड्डी देश का प्राचीनतम खेल होने के साथ ही शारीरिक दक्षता का खेल है। आधुनिकता के दौर में विलुप्त होता जा रहा कबड्डी का खेल एक बार फिर उभरकर सामने आ रहा है। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर कबड्डी, फुटबाल आदि शारीरिक दक्षता के खेलों के आयोजन को आवश्यक बताते कहा कि गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए ऐसे आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है। मंच का संचालन डॉ. संपतलाल वर्मा ने किया। इस अवसर पर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस के युवा नेता आशीष रामटेके, जगतराम वर्मा, श्यामसुंदर हठिले, पंच प्रदीप वर्मा, नारद वर्मा सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्यगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news