राजनांदगांव

शिक्षा विभाग मोहला के लिए उपलब्धि भरा रहा साल 2020
10-Jan-2021 5:40 PM
शिक्षा विभाग मोहला के लिए उपलब्धि भरा रहा साल 2020

राजनांदगांव, 10 जनवरी। एक तरफ कोरोना संक्रमण के कारण भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में सभी गतिविधियां रूक गई, लेकिन शिक्षा विभाग मोहला की दूरगामी सोच और कुशल नेतृत्व के कारण साल 2020 बहुत ही यादगार और उपलब्धियों भरा रहा। जैसे ही कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा और स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गए। ऐसे समय में स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के हित में पढ़ई तुंहर दुआर जैसी महत्वाकांक्षी एवं कल्याणकारी योजना प्रारंभ की। एपीसी सतीश ब्यौहरे को इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी पढ़ई तुंहर दुआर अभियान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। सभी जगह दौरा कर उन्होंने एक टीम तैयार की। जिसका मकसद इस योजना को गति प्रदान करना था। मोहला ब्लॉक में भी सभी 16 संकुल समन्वयकों और ब्लॉक मीडिया टीम का गठन किया गया।

मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि सभी के सहयोग से ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इसी दौरान सोमाटोला के नवाचारी शिक्षक राजकुमार यादव ने मोहल्ला क्लास में स्मार्ट टीवी के उपयोग को सफलतापूर्वक प्रारंभ किया, जब मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन को स्मार्ट टीवी से अध्यापन के नवाचार के बारे में पता चला तो उन्होंने विधायक और सांसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी और समाजसेवी संजय जैन से इस बारे में चर्चा किया।

डिजिटल क्लास विथ स्मार्ट टीवी की योजना सभी को पसंद आई और एक के बाद एक करके मोहला ब्लॉक के सभी 16 संकुलों के 275 स्कूलों में 300 स्मार्ट टीवी लगाया गया। इसी तरह मोहला ब्लॉक में संचालित शिखर नि:शुल्क कोचिंग क्लास से भी बच्चो को बहुत लाभ हुआ और बहुत से बच्चों का प्रयास, एमबीबीएस और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में चयन हुआ। पढ़ई तुंहर दुआर योजना की सफलता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षको, अधिकारियों और विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हमारे नायक की उपाधि से सम्मानित किया जाता है।

इसी कड़ी में मोहला से राजेन्द्र कुमार देवांगन, सोमाटोला के शिक्षक राजकुमार यादव, मुचर की छात्रा कुमारी रेशम, कुंजामटोला से शिक्षा सारथी भूमिका मंडावी, मार्री की छात्रा रेशमा विश्वकर्मा ने हमारे नायक में जगह बनाकर मोहला का मान राजनांदगांव जिले के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में बढ़ाया है। कोरोना काल में मोहला ब्लॉक की इस उपलब्धि में एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ रोहित कुमार अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोमलाल वर्मा, जिला मीडिया सहयोगी परसराम झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, राजकुमार यादव, लोकेश सिंह ठाकुर, मलेश मालेकर, सुनील शर्मा, जसवंत मंडावी, केवल साहू और शेख अफजल सहित अन्य सभी सीएसी साथी का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा है। साल 2020 में कोरोना संक्रमणकाल होने के बावजूद भी शिक्षा विभाग मोहला की यह उपलब्धि उल्लेखनीय है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news