सरगुजा

चेंबर चुनाव : गोपाल व बजरंग ने सरगुजा जिला से जय व्यापार पैनल से भरा नामांकन
22-Feb-2021 5:48 PM
चेंबर चुनाव : गोपाल व बजरंग ने सरगुजा जिला से जय व्यापार पैनल से भरा नामांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 फरवरी।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं।सभी दावेदार अपने-अपने पैनलों से चेंबर चुनाव में विभिन्न पदों के लिए दावेदारी कर रहे हैं इसी बीच सरगुजा से उपाध्यक्ष पद के लिए गोपाल अग्रवाल व मंत्री पद के लिए बजरंग गोयल ने जय व्यापार पैनल से रायपुर के चेंबर कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया।दोनों ही उम्मीदवार अंबिकापुर के नामी व्यवसायिक फर्म से ताल्लुख रखते हैं ।11 मार्च को मनेन्द्रगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए सरगुजा में जय व्यापार पैनल द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद उनका नामांकन दाखिल करवाया साथ ही चुनाव के लिए व्यापारियों के संपर्क में जुट गए हैं।इस बार के चेंबर चुनाव में काफी हलचल देखने को मिल रही है क्योंकि वर्षों से एक पैनल ही हावी होता था मगर इस बार दोनों पैनल के प्रत्याशी हावी नजर आ रहे हैं।

जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर परवानी द्वारा लगातार व्यापारियों के हित में कई वर्षों से काम किया जा रहा है व जय व्यापार पैनल सरगुजा के कार्यकर्ताओं द्वारा भी कई वर्षों से व्यापारी हित में काम किया जा रहा है। लॉकडाउन के समय में भी जब व्यापारियों को दिक्कत हो रही थी तो जय व्यावर पैनल के लोगों ने व्यापारियों का काफी साथ दिया।जय व्यापार पैनल के शुभम अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल ने बताया कि हम काम के दम पर वोट मांग रहे हैं पूर्व में किसी भी कार्य के लिए चेंबर के रायपुर कार्यालय का दरवाजा खटखटाना पढ़ता था मगर अब अगर जय व्यापार पैनल जीतता है तो व्यापारियों के सारी समस्याएं हम सरगुजा से ही दूर कर देंगे।नामांकन भरने के दौरान प्रत्याशियों के साथ अंबिकापुर के शुभम अग्रवाल,रविन्द्र तिवारी व रायपुर के लोग मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news