कोण्डागांव

कलेक्टर ने लगवाई कोरोना की दूसरी डोज
10-Mar-2021 8:46 PM
 कलेक्टर ने लगवाई कोरोना की दूसरी डोज

कोण्डागांव, 10 मार्च। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड टीके का द्वितीय डोज 9 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर लिया। इसके पश्चात उन्हें 30 मिनट के पर्यवेक्षण अवधि में भी रखा गया। जिसमें उनपर टीके का कोई भी प्रतिकुल प्रभाव नहीं देखा गया। ज्ञात हो कि, 6 फरवरी को कलेक्टर द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियो समेत टीकाकरण की प्रथम डोज ली गई थी।

उल्लेखनीय है कि, शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशानुसार कोरोना के विरूद्ध जंग में प्रथम पंक्ति में खड़े कोरोना वारियर्स को प्रथम चरण में टीका लगवाया गया था। इसके बाद द्वितीय चरण में 45 से 59 वर्ष के कोमार्बीड परिस्थितियों वाले व 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को नि:शुल्क शासकीय अस्पतालो में टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही निजी अस्पतालों में भी 250 रूपए शुल्क के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए जिले में दो शासकीय अस्पतालों जिला अस्पताल कोण्डागांव व सीएचसी केशकाल तथा एक निजी केएनएच अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।

 नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड के पार्षदों की सहायता से टीकाकरण को सफल बना कर जन-जन तक टीके की पहुंच बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक जिले में 2 हजार 478 लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है जबकि 14 हजार 551 लोगों को प्रथम डोज 9 मार्च की स्थिति तक प्राप्त हुए थे। जिसमें 45 से अधिक उम्र वाले 4 हजार 668 लोगों को भी अब तक टीका लगाया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news