कोण्डागांव

एम्बुलेंस में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
10-Mar-2021 8:47 PM
 एम्बुलेंस में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

कोण्डागांव, 10 मार्च। कोण्डागांव जिले में 102 महतारी एक्सप्रेस की टीम हर चुनौतियों का सामना कर लोगों को आपातकालीन सेवा का लाभ पहुंचा रहा है। आज ऐसा ही प्रकरण ब्लाक केशकाल के गांव अवरी नायापारा में देखने को मिला, जहां गर्भवती के घर 102 संजीवनी बन कर पहुंचा।

जानकारी अनुसार, 10 मार्च की सुबह केशकाल लोकेशन में फोन आया कि, एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना के बाद 102 संजीवनी की टीम गांव अवरी के लिए रवाना हुई। जहां राज बाई मंडावी पति मुकेश मंडावी के घर एम्बुलेंस लेकर गांव पहुंचे। प्रसव पीड़ा को देखते हुए ईएमटी आरती साहू ने अपने सूझ बूझ का परिचय देकर एम्बुलेंस में प्रसव कराना उचित समझा और एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया।  ईएमटी ने बताया कि मां-बच्चा दोनों स्वस्थ है। प्रसव के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news