कोण्डागांव

15 से जिले में नंगत पिला अभियान के लिए चलाया जाएगा जन जागरण अभियान
12-Mar-2021 9:54 AM
15 से जिले में नंगत पिला अभियान के लिए चलाया जाएगा जन जागरण अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 मार्च।
विगत 9 मार्च को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा महिला व बाल विकास विभाग का समीक्षा बैठक आहुत की गयी। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में कुपोषित बच्चों के संबंध में चर्चा की। 

उन्होंने सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे आगामी 15 दिनों के भीतर गंभीर कुपोषित बच्चों व अगले 15 दिनों में मध्यम कुपोषित बच्चों के गृह भेंट कर बच्चों के पालकों से कुपोषण के कारणों के संबंध में चर्चा करें। साथ ही उन्हें व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अतिरिक्त 15 से 31 मार्च तक सपूर्ण जिले में नंगत पिला अभियान अंर्तगत जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्रामों में दीवार लेखन, रैली, नुक्कड़ नाटक, खेल प्रतियोगिता, स्थानीय भाषा में पोषण गीत, रेडी टू ईट फूड से बने पकवान की कार्यशाला, सामाजिक प्रमुखों को अभियान से जोडऩा, सुपोषण चौपाल आदि गतिविधियां की जाएगी। इस अभियान में सरपंच, सचिवों, मितानीनों, एनआरएलएम बिहान समूह की महिलाओं को सम्मलित किया जाएगा।

इस बैठक में दिसंबर 2020, फरवरी 2021 तक कुपोषण स्तर में हुए परिवर्तन की सेक्टर स्तर पर समीक्षा की व समस्त परियेजना अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होने सभी कुपोषित बच्चों का प्रत्येक 15 दिवस के अतंराल में स्वास्थ्य जांच कराने व समस्त सुपोषण मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए प्रशिक्षण प्रदाय कर सुपोषण मित्र को हितग्राही परिवार केे 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चो तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चो को रागी बिस्कीट प्रदाय करने के लिए निर्देश दिए। यह सुपोषण मित्र दैनिक रूप से चेक लिस्ट तैयार कर कुपोषित बच्चों के प्रतिदिन खानपान का निरीक्षण करेंगे एवं बच्चो में संतुलित आहार तथा स्वस्थ आदतो के विकास में सहायता करेगें। इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी वरूण सिंह नागेश, परियोजना अधिकारी दीपेश बघेल, इमरान अख्तर, अनुराधा आर्या, ठाकेश्वर लाझें, संजय पोटावी, आकांक्षी, शिवा चिट्टा सहित समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news