कोण्डागांव

पुरानी पेंशन बहाली के ले आज धरना-प्रदर्शन रायपुर में, कोण्डागांव के कर्मी होंगे शामिल
12-Mar-2021 9:01 PM
 पुरानी पेंशन बहाली के ले आज धरना-प्रदर्शन रायपुर में, कोण्डागांव के कर्मी होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 मार्च। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी रावत, प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, विरेन्द्र दूबे, लैलून भारद्वाज, राजेश तिवारी, तुलसी साहू एवं राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन बूढ़ा तालाब धरना स्थल रायपुर में 13 मार्च को आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश भर के एनपीएस कर्मचारी उपस्थित होकर विशाल धरना तथा रैली निकालते हुए प्रधानमंत्री के नाम राज्यपाल को तथा मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

कोण्डागांव जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, प्रदेश सह संयोजक चन्द्रकान्त ठाकुर व नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि, धरना व रैली में प्रदेश के 50000 कर्मचारी शामिल होंगे व 2 लाख 80 हजार एनपीएस कर्मचारी समर्थन करेंगे तथा पुरानी पेंशन के अधिकार प्राप्ति के लिए आवाज बुलंद करेंगे।

ज्ञात हो कि  रायपुर धरना में सम्मिलित होने के लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला कोण्डागांव द्वारा जिला स्तरीय बैठक व ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित कर विकासखंड स्तर से कर्मचारियों को रायपुर आने जाने के संदर्भ में रणनीति तैयार की गई। धरना में सम्मिलित होने वाले सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने एवं अपने पास सेनेटाइजर रखते हुए कोविड नियम पालन का निर्देश दिया गया हैं।

ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक संयोजक मन्नाराम नेताम कोण्डागांव, कर्ण सिंह बघेल फरसगांव, रामसिंह मरापी केशकाल, प्रभुलाल केमरो बड़ेराजपुर, रमेश प्रधान को माकड़ी, अशोक साहू, लखीराम बघेल, अनिल कोर्राम व बिनोद शार्दुल को कोण्डागांव का दायित्व सौंपा गया हैं। जिला एवं ब्लॉक समन्वय समिति में मालती धु्रव, संजय राठौर, नरेश ठाकुर, अरुण नेताम, सदाराम चतुर्वेदानी, अखिलेश राय, शिव तिवारी, प्रभाकर सिंह, चन्द्रकांत जैन व सुरेंद्र ठाकुर को नेतृत्व सौंपा गया है। प्रदेश व जिला समन्वय का दायित्व जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, चंद्रकांत ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव संभालेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news