कोण्डागांव

गोबरहीन में प्राचीन शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचे कलेक्टर
12-Mar-2021 9:11 PM
  गोबरहीन में प्राचीन शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचे कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 मार्च। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा महाशिवरात्रि के अवसर पर केशकाल स्थित प्राचीन धार्मिक व पवित्र स्थल गोबरहीन पहुंचे। जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ विशाल शिवलिंग के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ भगवान शिव की प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की।

ज्ञात हो कि, केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोबरहीन में विगत चौथी-पांचवी शताब्दी से ग्राम भगवान शिव की विशालकाय प्रतिमा विराजमान है। यह क्षेत्र धार्मिक के साथ पुरातात्विक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र के महत्व को देखते हुए इसे विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने रूपरेखा तैयार की है। जिसके अंतर्गत इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस मंदिर में प्रत्येक महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन होता है। जिसमें देश-विदेश से यहां श्रद्धालु यह अपनी मनोकांक्षायें लेकर पहुंचते हैं। हर महाशिवरात्रि यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त इस शिवलिंग को पूर्ण रूप से अपनी बाहों में भर लेता है तो भगवान शिव उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर कलेक्टर ने वहां आये जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। इस अवसर पर जिले के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टीकाम भी शिवलिंग के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना भी की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news