रायपुर

निस्तारी पानी देने के बाद रेलवे ब्रिज के रुके निर्माण को शुरू कराने सिंचाई मंत्री को ज्ञापन
14-Mar-2021 5:43 PM
 निस्तारी पानी देने के बाद रेलवे ब्रिज के रुके निर्माण को शुरू कराने सिंचाई मंत्री को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मार्च। महानदी मुख्य नहर में लखौली के पास आधा -अधूरा पड़े रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है जबकि ग्रामों से गंगरेल का पट खोल निस्तारी पानी देने की मांग उठना शुरू हो गया है। जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे को ज्ञापन सौंप रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये निस्तारी पानी देने के बाद ही निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ कराने की व्यवस्था का आग्रह किया है।

इस वर्ष गंगरेल में लबालब पानी भरे होने के बाद भी इस ब्रिज के निर्माण को हर हाल में पूरा किये जाने की रेलवे की जिद को देखते हुए लखौली से आगे रबी फसल के लिए पानी दिलाए जाने की मांग को लेकर पहुंचे किसानों के प्रतिनिधि मंडल को श्री चौबे ने विवशता जाहिर कर दी थी।

 ज्ञापन में जानकारी दी गई है कि  बलौदाबाजार व भाटापारा शाखा नहर में सिंचाई सुविधा के विस्तार के मद्देनजर महानदी मुख्य नहर के 83 .35 किलोमीटर पर लखौली के पास रायपुर-वाल्टेयर रेलवे लाइन का  पुराना रेलवे ब्रिज नंबर 54 बना हुआ है। इस ब्रिज के आगे पर्याप्त सिंचाई पानी उपलब्ध कराने करीबन 55 सौ क्येसेक पानी का नहर में प्रवाहित किया जाना आवश्यक है पर पुराने ब्रिज से आगे महज 35 सौ क्यूसेक के आसपास ही पानी प्रवाहित हो पा रहा था क्योंकि इससे अधिक पानी प्रवाहित किए जाने की स्थिति में इस ब्रिज को खतरा था।

 ज्ञापन में आगे बतलाया गया है कि सिंचाई विभाग के मांग व खर्चे पर रेलवे ने 2633.75 लाख रुपये की लागत की ब्रिज पुनर्निर्माण हेतु निविदा स्वीकृत की। इस राशि में से 2502.06 लाख रुपये सिंचाई विभाग द्वारा नाबार्ड से ऋ ण लिया गया है । स्वीकृत निविदा के अनुसार इस निर्माण कार्य को सन् 18 के 25 अक्टूबर को शुरू कर सन् 20 के 24 अप्रैल तक पूरा किया जाना था पर रेलवे के अनुसार शुरू किया गया काम सन् 19-20 के कृषि सत्र में किसानों की मांग पर कनकी क्रास रेगुलेटर तक रबी पानी देने की वजह से पूरा नहीं हो पाया था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news