रायपुर

दोगुनी हो रही कोरोना की रफ्तार
14-Mar-2021 5:43 PM
  दोगुनी हो रही कोरोना की रफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मार्च। प्रदेश में कोरोना का खतरा धीरे-धीरे अब बढऩे लगा है। पिछले 24 घंटे में यहां 543 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं 3 की मौत दर्ज की गई है। एक्टिव साढ़े 3 हजार पार हो गए 37 सौ 70 हो गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि कोरोना  का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सडक़ों-बाजारों में मास्क पहनने के साथ सामाजिक दूरी बनाकर रखना बहुत जरूरी है।

प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में एक्टिव मरीजों के आंकड़े फिलहाल कम हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात रायपुर में 206, दुर्ग में 140, बिलासपुर व राजनांदगांव मेंं 30-30 नए पॉजिटिव मिले।  बालोद-1, बेमेतरा-5, कबीरधाम-2, धमतरी-6, बलौदाबाजार-14, महासमुंद-4, गरियाबंद-7, रायगढ़-3, कोरबा-10, जांजगीर-चांपा-6, मुंगेली-5, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-1, सरगुजा-23, कोरिया-10, सूरजपुर-16, बलरामपुर-1, जशपुर-9, बस्तर-8, कोंडागांव-0, दंतेवाड़ा-3, सुकमा-0, कांकेर-3, नारायणपुर-0, बीजापुर जिले से 1 व अन्य राज्य से 1 मरीज रहे।

पिछले 24 घंटे में मिले इन मरीजों को आसपास कोरोना अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं। दूसरी तरफ, उनके संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही है, और उन्हें सतर्क किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news