रायपुर

चोरी की 10 मोटरसायकल बरामद, दो गिरफ्तार
14-Mar-2021 5:46 PM
चोरी की 10 मोटरसायकल  बरामद, दो गिरफ्तार

मंहगे शौक को पूरा करने करते थे चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मार्च। शहर के अलग-अलग जगहों से दोपहिया वाहन चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की लत और अन्य मंहगे शौक को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे। पुलिस ने 10 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। जिसे इन दोनों ने चोरी किए थे।

बताया गया कि पुलिस ने बजरंग नगर रहवासी प्रेम मानिकपुरी को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रेम मानिकपुरी अपने साथी हर्षित झा के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों से दोपहिया वाहन चोरी किए थे। प्रेम मानिकपुरी वाहन चोरी घटनाओं का मास्टर माइंड बताया जाता है।

पुलिस के मुताबिक वाहन चोरी के बाद अलग-अलग पार्किंग स्थलों में वाहनों को खड़ी करते थे। चोरी की वाहनों को छिपाने के लिए वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे। वे मास्टर चाबी का प्रयोग करने के साथ ही चाबी लगे दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे। जब्त दोपहिया वाहनों की कीमत करीब 4 लाख रूपये बताई गई है। पुलिस के सायबर सेल और सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनाओं को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक दोनों ने बड़े ही शातिर और प्रोफेशनल तरीके से  वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से 8 नग दोपहिया वाहन बरामद किए गए। वाहन चोरी के प्रकरण थाना आमानाका, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, न्यू राजेन्द्र नगर, धरसींवा, कबीर नगर, डी.डी. नगर एवं देवेन्द्र नगर में धारा 379 भादवि. के तहत दर्ज हैं। बाकी दो वाहनों के वारिसों का पता लगाया जा रहा है।

यह बताया गया कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि शीतला नगर आजाद चौक रहवासी प्रेम मानिकपुरी कुछ दिनों से लगातार अलग - अलग मोटर सायकलों का उपयोग कर रहा है। सूचना पर टीम ने संदेह के आधार पर प्रेम मानिकपुरी को पकडक़र उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने और वाहन के दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर वह गोल मोल जवाब देकर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि वाहन के संबंध में उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा प्रेम मानिकपुरी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया गया। पूछताछ में आरोपी प्रेम मानिकपुरी द्वारा अपने साथी हर्षित झा निवासी समता कालोनी आजाद चैक के साथ मिलकर रायपुर के अलग - अलग थाना क्षेत्रों से 10 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने और चोरी की 10 नग दोपहिया वाहन बरामद करने में सायबर सेल से प्रधान आरक्षक मार्तण्ड सिंह, आरक्षक नोहर देशमुख, विजय पटेल, जसवंत सोनी, धनंजय गोस्वामी एवं देव लहरे थाना सरस्वती नगर की विशेष भूमिका रहीं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news