रायपुर

विजय दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने साइक्लोथ्रोन में हिस्सा
14-Mar-2021 6:01 PM
 विजय दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने साइक्लोथ्रोन में हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मार्च। वर्ष 1971 के भारत और पाकिस्तान के युद्ध के 50 साल पूरा होने पर भारतीय सेना द्वारा स्वर्णिम विजय दिवस के मौके पर नया रायपुर के कोसा में 25 किलोमीटर की साइक्लोथ्रोन और 7 किलोमीटर की वाकोथरोंन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर रायपुर ग्रुप के थल सेना, वायु सेना एवं जल सेना के लगभग 90 कैडेट्स ने 1971 की लड़ाई में भाग लेने वाले सैनिकों को याद करते हुए इस आयोजन में भाग लिया।

करीब सुबह साढ़े पांच बजे एनआईंटी रायपुर से कोसा नया रायपुर द्वारा दो बसों से एनसीसी के दो कैंटर में यह कैडेट्स सुबह 6.45 पर नया रायपुर मिलिट्री स्टेशन पहुंचे। एनसीसी के कैडेट्स की यह भागीदारी  5 सीटीआई एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल राकेश बुधानी के नेतृत्व और निर्देशन में पूर्ण हुई।

नया रायपुर स्थित मिलिट्री स्टेशन में सभी कैडेट्स को आधुनिक हथीयारों के संबंध में नजदीक से जानने का अवसर भी उपलब्ध हुआ। 25 कैडेट्स ने साइकिक्लोथन एवं 65 कैडेट ने वाकोथरोंन्न में हिस्सा लिया। इस इवेंट में टीम को व्यवस्थित तरीके से मैनेज करने में जेडब्ल्यूओ दिलीप कुमार, सार्जेंट पीएस सिजिन एवं दीपक भुरले सहित सभी स्थानीय एन सी सी इकाई के 10 ट्रेनिंग स्टाफ का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news