सरगुजा

संकुलों में टीएलएम मेला का आयोजन
17-Mar-2021 6:52 PM
 संकुलों में टीएलएम मेला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपाट, 17 मार्च। बच्चों के समझ को विकसित करने व विषय वस्तु के अवधारणा को स्पष्ट करने के उद्देश्य से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस डी पांडेय व खण्ड श्रोत समन्वयक अजय सिंह के निर्देश पर मैनपाट के सभी संकुलों में टीएलएम मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में नर्मदापुर , कमलेश्वरपुर, पेंट , डांगबुडा , जाम ढोढ़ी , उरँगा , सपनादर सहित सभी 12 संकुलों में संकुल स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन किया गया।

इस दौरान कोरोना के निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षक व छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार टी एल एम का प्रदर्शन किया गया। संकुल कमलेश्वरपुर में टी एल एम मेला में बच्चों को सिखाने हेतु टी एल एम के माध्यम से रोचक तरीके से सिखाने हेतू एक से एक माडल का प्रर्दशन किया गया।

कमलेश्वरपुर संकुल में प्रथम पुरस्कार प्रा शाला पथरई , द्वतीय प्रा शाला खालपारा , तृतीय अवरादांड को प्राप्त हुआ। इसी तरह पूर्व माध्यमिक वर्ग में मा शा कमलेश्वरपुर प्रथम, मा शा चंपरवा द्वितीय व मा शा अवरादांड़ को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। विकासखण्ड के विभिन्न संकुलों के कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस डी पाण्डेय, बी आर सी सी अजय सिंह ,प्राचार्य प्रदीप गुप्ता ,बीआरपी अनिलेश तिवारी,सीएसी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,अजय सिंह,अजय श्रीवास्तव, महेश यादव,काजेश घोष,कृष्णा यादव , इलिख मिंज, शब्बीर , जाकिर हुसैन, ओम प्रकाश ,सतीश , जुगसाय मिंज,सहित हेम चरण पटेल, निराकार पटेल , शिव कंसारी, अनूप गुप्ता धर्मदास महंत, घनश्याम सूर्यवंशी, संतोष कुजूर, पत्तेचंद पटेल,अनिल राइस, ज्योति ,अनिमा मिंज, ऊषा एक्का, शशिलता एक्का,अशोक मिंज अधीक्षक , लिबनुस केरकेट्टा, जय मसीह, कल्पदेव यादव, कृष्णा पैंकरा,केशव राम, उजित,लखनलाल , मकसूदन यादव,अनिल बंधे, अरूण लकड़ा सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news