सरगुजा

समय के साथ चलना सीखो, यही जिंदगी का सबक है-अमित
17-Mar-2021 7:41 PM
  समय के साथ चलना सीखो, यही जिंदगी का सबक है-अमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 17 मार्च। जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित दो दिवसीय प्रौढ़ शिक्षा संचालन स्वयं सेवी शिक्षकों के कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जपं उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरकोतगा उपसरपंच सतेंद्र रॉय, लखनपुर पार्षद असफाक खान , कांग्रेस आइटी सेल मक़सूद हुसैन उपस्थित रहे।

 जनपद उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समय के साथ चलना सीखो यही जिंदगी का सबक है, समय से तालमेल बनाना नहीं आया, जिंदगी की रेस अगर हार गए तो बचेगा क्या पास तुम्हारे, समय की अहमियत को पहचानो जिंदगी की रेस कर लो मु_ी में।

आगे कहा कि 15 वर्ष से अधिक असाक्षरों को 120 घण्टे पढ़ा लिखा कर तथा अंक ज्ञान करा कर उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जाना है। पढऩा लिखना अभियान के तहत स्वयं सेवी शिक्षकों की भूमिका, नवाचारों गतिविधिया, डिजिटल माध्यम का उपयोग, पढ़ाने के तरीके आप सभी स्वयं सेवी शिक्षकों का काम बहुत ही प्रशंसनीय है। आप सभी को 10 लोगों को पढ़ा-लिखाकर साक्षर बनाना है पर 10 से काम नहीं चलने वाला जितने लोगों को हो सके आप साक्षर बनाये।

कार्यक्रम में जनपद सी ई ओ अजय सिंह, विकास खण्ड अधिकारी मंडल संयोजक , मास्टर ट्रेनर भागीरथी कुमार , अजय, विवेक गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के हाथों द्वारा 210 स्वयं सेवी शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news