सरगुजा

कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति रखने वाले को ही कामयाबी-डॉ. प्रीतम राम
17-Mar-2021 7:46 PM
 कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति रखने वाले को ही कामयाबी-डॉ. प्रीतम राम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 17 मार्च। किसी भी क्षेत्र में दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास की जरूरत होती है। कामयाबी के बुलंदी को छूने की जज़्बा रखने वाले ही सफलता की मंजिल तक पहुंचते हैं। उपरोक्त बातें लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने ग्राम नरकालो ,नवापारा कुन्नी चौक मिनी स्टेडियम में 16 मार्च को आयोजित स्व सूबे सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित खिलाडिय़ों जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विजेता-उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्टेडियम में मंच बनवाये जाने तथा सौंदर्यीकरण कराये जाने का आश्वासन दिया।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने भी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाडिय़ों उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया और कहा कि मैदान सौंदर्यीकरण को लेकर पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव से भी सिफारिश की गई है ताकि मिनी स्टेडियम का दर्जा मिले। अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों को बधाई दी।

 इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि ज पं उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने कहा कि स्व सूबे सिंह स्वयं एक अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी रहे थे। नहीं होते हुए भी आज खेल और खिलाडिय़ों में जिंदा हैं। उनकी याद में आयोजन निरंतर जारी रहनी चाहिए। खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। खेल कोई भी हो, खिलाड़ी को अपने सांचे में ढालता है। हार और जीत खेल के ऐसे दो पहलू हैं जिसमें एक की हार और दूसरे की जीत होती है। खेल प्रदर्शन ऐसी होनी चाहिए कि दर्शक खिलाडिय़ों के खेल कला को वर्षों याद करें।

 प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्राम कोटेया ज पं अम्बिकापुर और ग्राम भदवाही ज पं उदयपुर के मध्य खेला गया, जिसमें ग्राम कोटेया की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी भदवाही के टीम को 3 गोल से शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की। अंतिम समय तक भदवाही की टीम कोई गोल नहीं कर सकी।

 अतिथियों ने विजेता टीम को नगद 31 हजार एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को नगद 21 हजार व ट्रॉफी का खिताब देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम राम एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने ढोल वादन का आनन्द उठाया ग्राम कुंवरपुर पहुंच विधायक ने जरूरत मद ग्रामवासियों को मच्छरदानी वितरण किये ।

 कार्यक्रम में मुन्ना पाडेय पार्षद असफाक खान ,मकसूद हुसैन गप्पू खान जया सोनी अजीत सिंह, जपं सदस्य गिरिश सिंह, नरकालो सरपंच निर्जला सिंह,ग्राम अमगसी सरपंच श्रीमती जयन्ती सिंह, जुडवानी सरपंच सुनील सिंह, आयोजन समिति के नैना सिंह, नवरंग सिंह, विक्रम सिंह, देव कुमार सिंह बायर,कर्मा नर्तक दल के लोक कलाकार दर्शक काफी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news