सरगुजा

छात्राओं को कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने किया निशुल्क सायकल वितरण
17-Mar-2021 7:47 PM
 छात्राओं को कांग्रेस जनप्रतिनिधियों  ने किया निशुल्क सायकल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 17 मार्च। मंगलवार को शासकीय हाई स्कूल गणेशपुर में 26 और गुमगरा में 42 स्कूली छात्राओं को निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव और लखनपुर शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत लखनपुर रमेश जयसवाल,सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र रॉय,कांग्रेस पार्षद असफाक खान,गोरता उपसरपंच मुकेश सिंह, कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी मक़सूद हुसैन, उमाशंकर राजवाडे उपसरपंच गणेशपुर, छोटे लाल राजवाडे, अनिल कुमार राजवाडे, गुमगरा सरपंच लोकनाथ, उपस्थित रहे।

विक्रमादित्य सिंह देव ने कहा कि बालक के शिक्षित होने से एक व्यक्ति शिक्षित होता है, मगर बालिका के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों को यह सायकल पढऩे के लिए दी जा रही है आप सब इसे संभाल कर अपने पास रखे।

 अमित सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सभी वर्गों का भला सोचती है, इसी कड़ी में छात्राओं को पढऩे में, आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, इस क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव, स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह ने  सायकल आप सभी के लिए भेजी है। आप इस सायकल का बेहतर उपयोग करें। आज हर छेत्र में छात्राएं आगे बढ़ रही हैं, जो बहुत ही खुशी की बात है। सरकार की मंशा है कि बालिका हर क्षेत्र में आगे बढ़े।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news