सरगुजा

जिला अधिवक्ता संघ के प्रवीण बने अध्यक्ष
18-Mar-2021 8:02 PM
 जिला अधिवक्ता संघ के प्रवीण बने अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 18 मार्च। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव आज काफी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। सुबह 10 बजे से हुए मतदान के बाद शाम 6 बजे अध्यक्ष समेत सभी पदों के नतीजे आ गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मंत्री अमरजीत भगत के नजदीकी अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता ने बाजी मारी।

अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 640 मतदाता थे, जिसमें 586 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल हुए मतदान में 37 मतदाताओं ने डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान किया। अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों के बीच हुए चुनाव में प्रवीण गुप्ता ने बाजी मारी। उन्होंने राजन वर्मा को 173 मत से मात दी। प्रवीण गुप्ता को 379 मत और राजन वर्मा को 206 मत मिले।

उपाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें श्याम नारायण पाण्डेय ने 259 वोट पाकर उपाध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया। इसी तरह सचिव पद के लिए तीन अधिवक्ता प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें मोहम्मद शाहिद खान ने 312 वोट पाकर जीत दर्ज की। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें अरविन्द कुमार सिंह ने 219 वोट पाकर बाजी मारी।

 ग्रंथापाल पद पर तीन अधिवक्ताओं ने भाग्य आजमाया, जिसमें धनजंय मिश्रा ने 334 वोट पाकर जीत दर्ज की। साथ ही सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें चंद्रेश नंदन झा ने सर्वाधिक 443 वोट पाकर सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद पर जीत दर्ज की। महिला उपाध्यक्ष पर अर्चना सिंह निर्विरोध चुनी गर्इं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news