सरगुजा

टोनही कहकर अभद्र व्यवहार, आरोपी जेल दाखिल
18-Mar-2021 8:05 PM
  टोनही कहकर अभद्र व्यवहार, आरोपी जेल दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 18 मार्च। ग्राम मरकाडाँड़ में महिला से गाली गलौज और जान से मारने के धमकी देने के आरोप में एक आरोपी को जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मरकाडाँड़ निवासी महिला ने 12 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर करीब एक बजे घर के पास कुएं पर नहाने गई थी, तभी गांव का ही जवाहिर उर्फ भोंगा वहाँ पर पहुंचा और पीडि़ता के साथ गाली गलौज व टोनही कहते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने इसकी रिपोर्ट राजपुर थाने में कराई।

चूँकि पूरा मामला महिला से संबंधित था, पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज आर पी साय एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहु के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बलरामपुर प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह द्वारा टीम गठित कर मामले को त्वरित निराकरण करने हेतु निदेशित किया गया था। पुलिस विवेचना के दौरान मरका डाँड़ निवासी जवाहिर (60 वर्ष) के विरुद्ध अपराध पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 294,506,323 व टोनही प्रताडऩा अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित प्रधान आरक्षक शशिशेखर तिवारी, सुधीर सिंह नरेन्द्र कश्यप आकाश तिवारी लखेश्वर पैकरा एवं जमुना राजवाड़े मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news